होटल सुभेक्छा: एक्सपायर हो चुकी प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर होटल चला रहा संचालक, लोकल आईडी पर अब भी कमरा उपलब्ध कराने का चल रहा दौर, प्रशासन के कार्रवाई का इंतजार…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल सुभेच्छा को होटल चलाने का परमिशन बीते दस जून को ही समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके यहां ओयो होटल संचालित हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ की जांच में यह पाया गया है कि होटल चलाने का जो परमिशन पूर्व में मिला भी था वह प्रोविजनल था। इस होटल को रीना घोष नामक महिला चला रही है। बता दें कि इस मामले को सरायकेला एसडीएम जांच कर रही है। जिसमें जिले के तीन होटल को शोकॉज किया गया है। जिसके बाद सुत्रों की माने तो होटल संचालक कई जगहों से पैरवी करवा रहा है। गौरतलब है कि इस होटल में रामगढ़ निवासी युवक शुभम जयसवाल की हत्या मामले में यहां कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों ने देखा था कि यहां नाबालिगो को होटल संचालक बगैर रजिस्टर में इंट्री कराये स्कूल यूनिफार्म में कमरा उपलब्ध करा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के बाद आदित्यपुर में तीन ओयो होटल संचालकों को शोकॉज किया गया था। होटल संचालकों से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी। जिसके बाद होटल संचालकों ने जो अपनी सफाई दी है उसमें कई कमियां है। मामले की अभी तक जांच जारी है। इधर मामले को लेकर होटल संचालक दिलीप घोष का कहना है कि जो भी कमियां है उसे दुर करने का वक्त एसडीएम से मांगा गया है।

Advertisements

लोकल आईडी पर अब भी कमरा उपलब्ध कराने का चल रहा दौर

होटल सुभेक्छा समेंत तीन होटल जिसमें खरकई पुल के पास स्थित क्रिस्टल, राय गेस्ट हाउस को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें यह पाया गया था कि स्कूल यूनिफार्म में लड़कियों को कमरा उपलब्ध कराया जा रहा है। यह दौर अब भी जारी है। अब देखना यह है कि होटल संचालकों की मनमानी पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाती है या नही।

Thanks for your Feedback!

You may have missed