jamshedpur police success- पोटका और डुमरिया के बंधक मजदूर मदुरई से हुए मुक्त, पहुंचे घर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । एसएसपी किशोर कौशल की आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में पोटका और डुमरिया में बंधक बने 7 मजडदूरों को मुक्त कराया गया और उन्हें परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी की ओर से त्वरित पहल की गई थी. पहल का ही नतिजा है कि वहां के डीएसपी सतर्क हुए और कैप में छापेमारी कर सभी बंधक मजदूरों को मुक्त कराया गया. इसके बाद डीएसपी की पहल पर ही सभी का ट्रेन टिकट कटाकर टाटानगर के लिए ट्रेन पर बिठाकर रवाना किया गया. सभी बच्चों के अपने घर पहुंचते ही उनके चेहरे खिले हुए थे. इस बीच कई संगठन के लोग भी उनसे मिलने के लिए पोटका थाने पर भी पहुंचे हुए थे. इधर ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचते ही मजदूरों को लेने के लिए खुद पुलिस पहुंची थी और परिजनों को बुलाकर सौंपा गया.

Advertisements
Advertisements

 

See also  टाटा स्टील जमशेदपुर के सेंट्रल वेयरहाउस को मिला सीआईआई-आईजीबीसी नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाणपत्र

Thanks for your Feedback!

You may have missed