2 nd हॉकी इंडिया जूनियर मेन अकादमी नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हॉकी के लीजेंड पद्मश्री धनराज पिल्लई हुए शामिल, खिलाड़ियों की हौंसलाफ़जई के साथ भविष्य को बताया उज्ज्वल

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-2 nd हॉकी इंडिया जूनियर मेन अकादमी नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला नावेल टाटा हॉकी अकादमी और सेल के बीच शुरू हुआ जिसमें हॉकी के लीजेंड पद्मश्री धनराज पिल्लई शामिल हुए और खिलाड़ियों की हौंसलाफ़जई की. पूर्व हॉकी कप्तान ने देश में हॉकी के भविष्य को उज्वल बताया और कहा प्रधानमंत्री के सोच का परिणाम सामने आ रहा है. नवल टाटा हॉकी अकैडमी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि देश के कोने- कोने से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में नवल टाटा हॉकी एकेडमी बेहतर काम कर रही है. साथ ही महिला हॉकी खिलाड़ियों की भी उन्होंने सराहना की, और कहा आने वाले दिनों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी. बता दें कि बीते 20 अप्रैल से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में 29 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 53 मैच खेले गए. फाइनल मुकाबला नवल टा टा हॉकी एकेडमी और सेल एकेडमी के बीच खेला जा रहा है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

You may have missed