जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
Advertisements
जमशेदपुर:- आज 14 सितम्बर 2022 को हिंदी दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के सेमेस्टर एक, तीन और छह के विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व एवं इसकी व्यापकता के ऊपर प्रकाश डाला । विद्यार्थियों ने हिंदी की सुप्रसिद्ध कविताओं एवं दोहों का पाठ कर उनकी व्याख्या प्रस्तुत की तथा हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गुड़िया, सहायक प्राध्यापक प्रो. कंचन गिरि एवं प्रो. हरेन्द्र पंडित ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर एक की छात्रा विनीता कुमारी ने किया।
Advertisements