आरआइटी मोड़ पर हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की हालत नाजुक
Advertisements
सरायकेला : आदित्यपुर के आरआइटी मोड़ पर सोमवार को एक हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मारकर बाइक पर सवार महिला और पुरूष को घायल कर दिया. घटना में हाईवा ने महिला को रौंद दिया. इससे महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है.
Advertisements
काम से लौटकर घर जा रहे थे बाइक सवार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरआईटी मोड़ के पास दिन के 2.20 बजे बाइक पर सवार होकर महिला और पुरूष जा रहे थे. तभी आरआईटी मोड़ के पास एक तेज गति से आ रहे हाईवा ने पीछे से ठोकर मार दी. घटना में बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई. इस बीच हाईवा चालक ने महिला को रौंद दिया.