बिस्टुपुर में बीच रोड पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा , लड़की ने लड़के को दिया कई चाटा , उतारा प्यार का बुखार , 10 साल से रिश्ते में धोखाधड़ी का आरोप , नशा के चपेट में भी रहने का है आरोप …लड़की को जान का खतरा

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के बिस्टुपुर में वोल्टास बिल्डिंग के समीप उस वक्त तमाशा खड़ा हो गया जब अचानक एक लड़की एक लड़के को बीच रोड पर तमाचा देने लगी । इतना ही नहीं लड़की का आरोप है कि पिछले 10 सालों से लड़का उसके साथ  धोखाधड़ी कर रहा था और लड़की का शोषण कर रहा था । बता दें कि पीड़ित लड़की घाटशिला की बताई जा रही है जो स्नातक की पढ़ाई करने के लिए जमशेदपुर में किराये पर रहती है । आरोपी लड़के के अनुसार लड़की को सरप्राइज़ देने के लिए वह जमशेदपुर आया था लेकिन लड़की के मुताबिक वह लड़का जमशेदपुर ब्राउन शुगर लेने आता है । और आज इसी बीच विवाद में फंस गया जिसके बाद बीच रोड पर हंगामा होने लगा । मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक लड़का फरार हो गया था । ज्ञात हो कि  हाथापाई के दौरान लड़की ने लड़के के गाड़ी ( JH05AW2576 ) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था । जिसके बाद लड़का अपनी माँ को फोन लगाकर ये विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा था वह जमशेदपुर सिर्फ सरप्राइज़ देने ही आया था लेकिन लड़कीं इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी । उस दौरान हंगामा कर रही लड़की ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद लड़का उसको जान से भी मार सकता है लेकिन हद पार होने के बाद उसने ये कदम उठाया और बीच रोड पर हंगामा करना पडा ।

Advertisements

You may have missed