शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा असहाय बच्चों की किया गया सहायता

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा गालूडीह दारासाई बस्ती असहाय अनाथ बच्चों से ट्रस्ट की सभी महिला सदस्यों ने खाद्य सामग्री,वस्त्र देकर सहायता की गई साथ ही साथ गाँव के प्रधान से मिलकर बातचीत के दौरान बच्चों की देखरेख के लिए सरकार से भी अपील की जाएगी बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय,महासचिव खुशबू कुमारी,संयुक्त सचिव सोनम श्रीवास्तव, महिला संगठन सचिव चंदना रानी,,मृदुला पाल , विजया प्रसाद, गौरी कुमारी, रेणु प्रसाद,उर्मिला देवी,नितेश सहाय अन्य सदस्य उपस्थित रहे
Advertisements

Advertisements
