श्री साई सेवा संस्थान के द्वारा माता आकर्षिणी मंदिर के प्रांगण में “स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आखान यात्रा के उपलक्ष्य में माता आकर्षिणी मंदिर के प्रांगण में उमड़े अद्धालु भक्तगणों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री साई सेवा संस्थान, रेंगो गोडा के द्वारा किया गया। शिविर का शुभ- उदघाटन माननीय पूर्व विधायक श्री मंगल सिंह सोय ने किया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सेवा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क चाय-पानी की भी व्यवस्था रखी गई थी, जिसका आनन्द श्रद्धालुओं, भक्त गणों के अलावा उपस्थित सभी आमजनों ने भी लिया। संस्था के जन सेवा की भावना को देखते हुए कांड्रा के चिकित्सक डॉ० भोगेन्द्र प्रसाद ने संस्था को दान स्वरूप 50 लिटर दूध मौके पर उपलब्ध कराया गया जिसे चाय एवं खिर बना कर श्रद्धालुओं के बिच वितरित की गई।

Advertisements

स्वास्थ्य शिविर में कुल – 273 रोगियों की जाँच एवं उपचार की गई जिसमें से कुल – 39 रोगी मोतिया बिन्द के एवं 150 रोगी दृष्टि- दोष के पाये गये। दृष्टि दोष से ग्रसित रोगियों को उपचार स्वरूप कुल – 150 चश्मा जिला अंधापन नियंत्रण समिति, सरायकेला-खरसावाँ के माध्यम से मौके पर वितरित किया गया। जिला अंधापन नियंत्रण समिति, सरायकेला-खरसावाँ की ओर से श्री अशोक कुमार महतो एवं श्री गोपीनाथ यादव, नेत्र सहायक को शिविर का सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन, सरायकेला-खसानों के द्वारा प्रतिनियुक्त की गई थी। संस्था के अध्यक्ष श्री मती सुभद्रा यस्तो ने बतायी कि चिन्हित मोतिया- बिन्द के रोगियों को पूर्णिमा नेत्रालय में ले जा कर संस्था की ओर से नि: शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा जिसका सम्पूर्ण व्यय का वहन संस्था करेगी।

See also  जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

‘श्री साईं सेवा संस्थान, रेंगोगोड़ा के जन सेवा की भावनाओं को देखते हुए उक्त शिविर में श्री अर्जुन गुण्डा माननीय मंत्री, भारत सरकार एवं माननीय सस्थ्य स्थानीय विधायक श्री दशरथ गागराई शिविर में उपस्थित हो कर सभी पदाधिकारी गणों का हौसला बढ़ाया गया।

मौके पर श्री साई सेवा संस्थान के सचिन श्रीमती सुलेखा महतों, उपाध्यक्ष श्री कालीपद मस्तो, उपसचिव श्री तरुण कुमार मस्तो, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती देवी, डॉ० देवी प्रसाद माझी, डॉ० जगदीश प्रसाद महतो, डॉ० योगेन्द्र प्रसाद महतो, शिक्षक धर्मेन्द्र महतो, शिक्षक श्री रामजी सिंहदेव, समाजसेवी श्री बसन्त कुमार महतो, श्रीमती ज्योत्सना महतो, श्री सुबोध कुमार महतो के साथ काफी संख्या में उपपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed