HAPPY BIRTHDAY SOURAV GANGULY: भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिन्होंने कभी रोका था ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ,इनके टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ मचा दिया था तहलका…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें दादा के नाम से भी जाना जाता है. गांगुली ने भारत के लिए 400 से भी ज्यादा मैच खेले हैं. कई मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया को जीत भी दिलाई है. गांगुली का टीम इंडिया में आने का सफर काफी रोमांचक रहा है.पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था. उनके पिता काफी अमीर हुआ करते थे. इस वजह से उनका बचपन काफी शानदार ढंग से बीता. सौरव जब 10वीं में ,थे तो उनका रुझान स्पोर्ट्स की तरफ बहुत ज्यादा था. लेकिन उनकी मां निरुपमा नहीं चाहती थी कि खेल उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा बने।

Advertisements

गांगुली के भाई स्नेहशीश बंगाल क्रिकेट टीम के लिए खेला करते थे और उन्हें पता था कि गांगुली का मन खेल में काफी लगता है. जब सौरव 10वीं में थे तो उनके भाई ने उन्हें छुट्टियों के दिनों में समर कैंप ज्वाइन कराई थी. जहां उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने अपने घर पर भी पिच बनवाई और प्रैक्टिस में लग गए।

सौरव गांगुली ने अपना डेब्यू साल 1992 में वनडे मैच से किया था. उन्होंने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें वह सिर्फ 3 रन बना सके थे. गांगुली के लिए सबसे यादगार पल टेस्ट डेब्यू था. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 131 रन ठोके थे. अपनी पारी में उन्होंने कुल 20 चौके जड़े थे।

सौरव गांगुली का टी शर्ट उतारना हर किसी को याद है. साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में बेहतरीन जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में भारत ने 326 रनों के लक्ष्य को चेज किया था. इसी जीत के बाद सौरव ने अपनी टी शर्ट उतार कर हवा में लहराई थी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed