HAPPY BIRTHDAY R MADHAVAN: 8वीं में फेल 10वीं में आई थी सप्लीमेंट्री ,इस स्टार ने चुराया था एक ज़माने में लड़कियों का दिल…फ्लॉप फिल्म के बावजूद लोगों के दिल में हुए थे हिट…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का जन्म 1 जून, 1970 को उनका जन्म जमशेदपुर में हुआ था। तमिल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाले माधवन एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां पढ़ाई को बेहद महत्व दिया जाता है। बावजूद इसके माधवन का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वे आठवीं में फेल हो चुके हैं। साथ ही, 10वीं में उन्हें सप्लीमेंट्री आई थी।

Advertisements
Advertisements

एक वक्त ऐसा भी था जब फिजिक्स और मैथ्स में कम मार्क्स होने के चलते उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला नहीं मिल रहा था। हालांकि, काफी मेहनत के बाद उन्होंने कोल्हापुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रैजुएशन किया है। वे कनाडा में कल्चरल एम्बेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है। माधवन नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। माधवन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे, लेकिन उनकी उम्र 6 महीने कम निकली। एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले उन्होंने पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस भी ली हैं।

आर माधवन ने साल 2001 में डायरेक्टर गौतम मेनन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, इससे पहले साल 1996 में उन्होंने सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ में काम किया था, जिसके लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था। इसके बाद साल 2000 में फिल्म ‘Alaipayuthey’ से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एंट्री ली, जो सुपरहिट साबित हुई और बतौर अभिनेता माधवन का करियर चल निकला। बॉलीवुड में अब तक ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘रंग दे बसंती’, ‘रामजी लंदनवाले’, ’13बी’, ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है और लगभग हर फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई है।

आर माधवन आज फिल्मों और वेब सीरीज हर जगह छाए हुए हैं. एक फिल्म के लिए 6-8 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. माधवन फिल्मों, कैमियो, रिएलिटी शोज में अपियरेंस और सोशल मीडिया से अच्छी खासी फीस वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर माधवन के पास 115 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed