HAPPY BIRTHDAY KUNAL KHEMU: 10 साल की उम्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया अनगिनत फिल्मों में काम…अपनी ड्रीम गर्ल सोहा अली खान से की शादी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क–25 मई 1983 के दिन श्रीनगर में जन्मे कुणाल खेमू जम्मू-कश्मीर के उन कश्मीरी पंडितों में शुमार हैं, जिन्होंने घाटी के तनावपूर्ण माहौल का सामना किया. बता दें कि जब कुणाल छोटे थे, उस वक्त आतंकियों ने उनका घर बम धमाके से उड़ा दिया था.

Advertisements

बता दें कि कुणाल खेमू ने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म ‘सर’ से कुणाल का फिल्मी करियर शुरू हुआ. उस वक्त उनकी उम्र महज 10 साल थी. वहीं, जब उन्होंने अजय देवगन स्टारर जख्म में अभिनय किया तो उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई.

गौरतलब है कि कुणाल ने सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ ‘हम हैं राही प्यार के’ (1993), ‘राजा हिंदुस्तानी’ (1996), ‘भाई’, ‘जुड़वां’ (1997) और ‘दुश्मन’ (1998) आदि हिट फिल्मों में काम किया. कुणाल ने बतौर हीरो कलयुग से अपना सफर शुरू किया.

कुणाल ने जनवरी 2015 के दौरान खुद से चार साल बड़ी सोहा अली खान से शादी की थी. हालांकि, इस रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने के लिए कुणाल और सोहा को काफी संघर्ष करना पड़ा था

Thanks for your Feedback!

You may have missed