Happy Birthday Amrish Puri: आज तक कोई इनके जैसे नही पैदा हुआ बॉलीवुड में विलेन…कभी डॉन्ग तो कभी मोगैंबो बन चलाया था अपना जादू ,लगभग 400 फ़िल्मों में किया था इन्होंने काम…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:मुंबई में कोई कलाकार स्ट्रगल करने आता है, तो उसके दिमाग में हमेशा हीरो बनने की ख्व़ाहिश होती है। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई हीरो बनने आए अमरीश पुरी के साथ। 22 जून 1932 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्में अमरीश पुरी 12 जनवरी 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन अमरीश ने अपने पीछे एक विरासत छोड़ी, वो किसी नायक नहीं, बल्कि खलनायक की है। लगभग 400 फ़िल्मों में काम करने वाले अमरीश की कुछ यादगार किरदारों के बारे में जानते हैं।
मोगैंबो खुश हुआ- ये डॉयलॉग तब भी उतना ही फेमस था, जितना कि आज। अमरीश पुरी का यह किरदार भी काफी फेमस हुआ। 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का यह विलेन अमरीश सबसे यादगर किरदारों में से एक है।
अपने करियर में अमरीश पुरी ने अलग-अलग तरह के कैरक्टर्स प्ले किए लेकिन ‘नगीना’ में उनका किरदार वाकई डरावना था। लंबी कद-काठी के अमरीश इस फिल्म में एक सपेरे के रोल में नजर आए जो नागिन (श्रीदेवी) को काबू करने की कोशिश करते हैं। लंबे बाल और ब्लैक कलर की गाउन जैसी ड्रेस पहने अमरीश ने इस फिल्म में अपनी आंखों से लोगों को खूब डराया। इसमें उनकी बड़ी-बड़ी आंखें बोलती नजर आ रही थीं।
1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान थे, फिर भी अमरीश ने विलेन के कद को बड़ा बनाए रखा। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
साल 1986 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म नगीना में अमरीश पुरी ने बाबा भैरवनाथ का किरदार निभाया था। एक सपेरे के किरदार में अमरीश ने जान डाल दी थी। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि लुक्स से भी अमरीश ने जमकर सुर्खियां बंटोरी थीं।
2001 में सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी लीड रोल में थे। फिल्म बंटवारे के वक्त की एक प्रेम कहानी थी। फिल्म में सनी देओल के दमदार किरदार को अमरीश ने अशरफ अली से टक्कर दी थी।