सुपर एक्टर कौन प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर की युवा रंगकर्मी एवं फिल्म निर्माताओं द्वारा संगठित डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के तत्वधान से आयोजित “सुपर एक्टर कौन ?” प्रतियोगिता का Grand Finale स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित गांधी घाट में आयोजित किया गया यह प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन था जिसमें प्रतिभागियों को आयोजक मंडली द्वारा दिए गए नंबर पर अपने अभिनय का सर्वश्रेष्ठ वीडियो बनाकर 5 जुलाई से लेकर 21 जुलाई के बीच आयोजक मंडली को भेजना था परंतु प्रतिभागियों का उत्साह तथा रुचि को देखते हुए आयोजक मंडली में अभिनय वीडियो भेजने का दिनांक 27 जुलाई तक कर दिया था आयोजन आयोजक मंडली ने जमशेदपुर स्तरीय विचार कर आयोजित किया था परंतु सोशल मीडिया में अधिक संख्या में पोस्टर साझ होने के कारण जमशेदपुर झारखंड के अलावा आयोजक मंडल के पास पूरे हिंदुस्तान से भारी संख्या में अभिनय के वीडियो आए जिसमें से मायानगरी मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कलाकता, गुजरात, हरियाणा, जयपुर, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों प्रमुख है परंतु ज्यादातर वीडियो आयोजन मंडली के नियमावली के कारण सीधे-सधे अमान्य कर दिया गया नियमावली के अनुसार भेजे गए वीडियो संग्रह को 28 जुलाई के दिन निर्णय मंडली सौंप दिया गया जिसकी संख्या लगभग 40 से 45 के आसपास थी सभी वीडियो देखने के बाद निर्णायक मंडली ने 8 श्रेष्ठ वीडियो चुना जिसका रिपोर्ट 2 जुलाई को आज मंडली को सौंपा एवं सुपर एक्टर का किताब जमशेदपुर के आदित्य सिंह राजपूत को दिया सर्वश्रेष्ठ 8 अभिनय वीडियो वाले के प्रतिभागियों के नाम एवं जानकारी निम्नलिखित है

Advertisements

1. आदित्य सिंह राजपूत – आदित्य सिंह राजपूत जमशेदपुर के डिमना के निवासी है आदित्य ने अभिनय का ज्ञान मीडिया मंत्रा के हरि मित्तल से प्राप्त किया आदित्य अब तक हिंदी, भोजपुरी, नागपुरी गाने तथा स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा एवं भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनिया में काम कर चुके हैं आदित्य को सुपर एक्टर 2021 का पुरस्कार जमशेदपुर के राष्ट्रस्तरीय ख्याति प्राप्त नाटककर्मी मोहम्मद निजाम के हाथों प्राप्त हुआ।

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

2. अंकिता त्रिपाठी – 22 वर्षीय अंकिता त्रिपाठी जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी है जो 2018 को अपने मामा के साथ जुड़कर रंगमंच करना शुरू किया अभी अंकिता दिल्ली में रह रही है जिसके कारण वह के रंगमंच में सक्रिय है अंकिता अविवाहित रहना चाहती है क्योंकि उनका मानना है कि विवाह के बाद उन्हें रंगमंच से दूर कर दिया जाएगा अंकिता दिल्ली मे होने के कारण उनका सम्मान-पत्र उनके मामा नीरज शुक्ला ने शिवपूजन सिंह के हाथों प्राप्त किया।

3. शुभम सिंह – शुभम सिंह जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी है जिनकी आयु 21 वर्ष है शुभम ने टीवी जगत के लोकप्रिय धारावाहिक राधे कृष्णा, राम सिया की लव कुश, देवी आदि पराशक्ति में अभिनय किया है तथा अभी वह शक्तिमान अकैडमी अंधेरी पूर्वी से जुड़े हुए हैं एवं अपने अभिनय को निखारने की कोशिश कर रहे हैं शुभम सिंह को भाजपा नेता विकास सिंह के हाथों सम्मान-पत्र प्राप्त हुआ।

4. स्नेहा कुमारी – स्नेहा कुमारी जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज की छात्रा एवं बारीडीह निवासी है पिछले 2 वर्ष से शिवलाल सागर के साथ जुड़कर अभिनय का ज्ञान प्राप्त कर रही है साथ ही शीर्ष आईआईएम द्वारा आयोजित तीन राष्ट्रीयस्तरीय मोनोएक्ट प्रतियोगिता में विजेता रह चुकी है स्नेहा को जमशेदपुर की महिला नाट्यकर्मी छवि दास के हाथों सम्मान पत्र प्राप्त हुआ।

5. साकेत कुमार सिंह : साकेत ने 2013 से अभिनय में अपना सफर शुरू किया 2015 में जाकर लगभग 8 साल थिएटर करते रहे इसी दौरान उन्होंने कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया अभिनय इनके लिए एक नशा है साकेत को सम्मान पत्र सामाजिक संस्था प्रयास के अध्यक्ष रेनू शर्मा के हाथों प्राप्त हुआ।

See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - आधुनिक पावर नेचुरल एंड रिसोर्सेस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को डीटीओ ने किया जागरूक

6. सलोनी कुमारी : सलोनी मांगो जमशेदपुर की निवासी है जो मध्य निम्न वर्गीय परिवार से आती है सलोनी अभी जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है तथा अभिनय मे इनकी रूचि विद्यालय के दिनों से हैं परंतु मंच तथा मार्गदर्शन प्राप्त ना होने के कारण आज तक अभिनय के क्षेत्र में नहीं जा पाए अब वह गीता क्षेत्र से जुड़ी है सलोनी को सम्मान पत्र गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता दीक्षित के हाथों प्राप्त हुआ।

7. शिवलाल शर्मा : शिवलाल शर्मा झारखंड के चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम निवासी हैं श्री शर्मा 1986 से लगातार रंगमंच में सक्रिय हैं जागता अभियान के तहत कई विषयों पर नुक्कड़ नाटक एकांकी नाटक का मंचन कर चुके हैं तथा स्थानीय भाषा में बहुत सारी एल्बम में अपना भागीदारी निभाई है 50 साल के तरोताजा नौजवान की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किया अपने अभिनय कला का प्रदर्शन करते हैं जिनको सम्मान पत्र सुपर एक्टर कौन के आयोजक प्रेम दीक्षित के हाथों प्राप्त हुआ।

8. जेसिका रॉय मलिक जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी जेसिका की आयु 13 साल है जिसकी माता दक्षिण भारतीय तथा पिता पंजाबी परिवार से हैं जिसके कारण दोनों ही धर्म का माहौल उनके परिवार में हैं जेसिका अभिनय करना बहुत पसंद है वह प्रतिदिन अपने दर्पण के सामने अभिनय करती है जेसिका को झारखंड के पर्यटनो पर वीडियो निर्माता निक्षान कुमार के हाथों सम्मान-पत्र प्राप्त हुआ।

आयोजन का आरंभ सभी अतिथियों द्वारा दिया प्रज्वलित कर किया गया इसके पश्चात सभी अतिथियों को आयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया आयोजन उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथि ट्यूब प्रतिभागियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर Covid काल में हमसे बिछड़े कलाकारों, अभिभावकों एवं मित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मान-पत्र वितरण किया गया।
मंच संचालन अभय श्रीवास्तव द्वारा किया गया अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रेम दीक्षित में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया।

See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवपूजन सिंह, विशेष आमंत्रित अभिभावक के रूप में नाटक कर्मी मोहम्मद निजाम, विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में विकास सिंह वं छवि दास, आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रयास संस्था के अध्यक्ष रेनू शर्मा, निक्सन कुमार के साथ आयोजक मंडल से डीडी एसोसिएशन के सचिव प्रेम दीक्षित ,गीता थिएटर अध्यक्षा गीता दीक्षित, निशा परवीन, नीरज शुक्ला, मोहम्मद दिलशाद इत्यादि उपस्थित रहे।

You may have missed