सरकारी जमीन बचाने के लिए लगाया गया सरकारी बोर्ड l

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- अंचल कार्यालय द्वारा सरकारी जमीनों के हो रहे अतिक्रमण को रोकने और बचाने के लिए बोर्ड लगाने की अभियान चलाया जा रहा हैl इसी कड़ी में मौजा छोटा गोबिंदपुर,थाना न 1194, खाता न 265, प्लॉट नं 191 रकवा 80डी सरकारी भूमि की रक्षार्थ बोर्ड आज गाड़ा गया। आगे भी सरकारी जमीन को बचाने के लिए इसी तरह बोर्ड लगाने का अभियान लगातार चलाया जाएगाl बोर्ड लगाने के दौरान जमशेदपुर अंचल के अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो राजस्व उपनिरीक्षक किशन कुमार राय ,अमीन स्टीफन सोरेन एवं अन्य कर्मी शामिल थे.
Advertisements

Advertisements

