अलविदा…सुरों के सरताज…पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर के के.

Advertisements

Advertisements

KK Funeral:- हम रहें या ना रहें कल… कल याद आएंगे ये पल… वाकई वो पल भी याद आएंगे, वो आवाजें याद आएंगी, वो सुरों के सम्राट याद आएंगे…व्यक्ति चला गया, शरीर चला गया, लेकिन संगीत हमेशा हमारे साथ रहेगा. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ अब पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके बेटे नकुल अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा कर उन्हें मुखाग्नि दी. वर्सोवा श्माशान घाट मौजूद म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स काफी भावुक दिखे. केके का निधन मंगलवार को कोलकाता में हो गया. उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. केके की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. के निधन ने सबको झझकोर कर रख दिया है.
Advertisements

Advertisements

