गोंदिया-सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से
जमशेदपुर । अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों को भीड़-भाड़ से बचाने की कोशिश की जा रही है. यात्रियों के लिए ही पूजा स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से चलाई जाएगी. रेलवे की ओर से गोंदिया-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन (08893/08894) को गोंदिया स्टेशन से 4 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को चलाई जाएगी. इसी तरह से सांतरागाछी स्टेशन से यह ट्रेन 5 और 10 अक्टूबर को खुलेगी.
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन को गोंदिया स्टेशन से सुबह के 11.20 बजे खोला जाएगा. इसके बाद यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5.20 बजे सांतरागाछी स्टेशन पर पहुंचेगी. सांतरागाछी से ट्रेन सुबह 7.30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन गोंदिया स्टेशन पर दिन के 1.15 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन का ठहराव सांतरागाछी स्टेशन के बाद खड़गपुर स्टेशन, टाटानगर स्टेशन, चक्रधरपुर स्टेशन, राउरकेला स्टेशन और झारसुगुड़ा स्टेशन पर होगा. ट्रेन में यात्री अभी से ही अपना आरक्षण करा सकते हैं. दूर-दराज के यात्री भी इसका लाभ उठा सकते हैं.