सोना 200 रूपये गिरा, जानिए जमशेदपुर में क्या है,भाव।

Advertisements

जमशेदपुर:- झारखंड सरकार की छूट के बाद जून के मध्य से सोने-चांदी की दुकानें खुलने लगीं, तो भाव आसमान छूने लगे थे। हर दिन भाव चढ़ रहे थे,इसके बाद भाव गिरने शुरू हुए हैं,31 अगस्त को सोना 300 रुपये गिरा था, तो लगातार दूसरे दिन एक सितंबर को फिर 200 रुपये गिर गया। चांदी भी 10 रुपये लुढ़क कर दोबारा 700 रुपये हो गया। इससे पहले चांदी करीब 15 दिन तक 700 पर स्थिर था।

Advertisements

इससे पहले चार दिन में इसका भाव 900 रुपये तक चढ़ गया था, जबकि चांदी अब भी स्थिर है। बेमौसम बरसात की तरह भाव बढ़ने से आभूषण कारोबारी भी हैरान थे। उनका कहना है कि अभी लगन भी नहीं है, तो क्यों भाव बढ़ रहा है। हालांकि एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण भले कम हो, लेकिन केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों में कोरोना एकबारगी बढ़ने लगा है। इससे पहले भी शहर के प्रतिष्ठित व सबसे पुराने ज्वेलर्स सीएचडी-1918 के मालिक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि देश में जब-जब आपदा आती है या बढ़ती है, तो सोने का भाव चढ़ता है।

गलत हो रहा कारोबारियों का अनुमान

इससे पहले जून से जुलाई तक 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में सोने के भाव में गिरावट होने लगी। इससे यह अनुमान था कि अब सोने के भाव गिरेंगे। ताज्जुब की बात तो यह है कि देवशयनी एकादशी 20 जुलाई के बाद हिंदुओं के शादी-ब्याह समेत सभी शुभ कार्य की समाप्ति हो गई थी, लेकिन सोने का भाव चढ़ता ही रहा है। इससे आभूषण कारोबारियों में भी निराशा का भाव था। शहर के सबसे बड़े, पुराने व प्रतिष्ठित आभूषण कारोबारी छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स-द ओरिजिनल (सीएचडी-1918) के संचालक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि कोरोना का संक्रमण जैसे-जैसे कम होगा, सोने का भाव गिरेगा। फिलहाल उनका यह अनुमान गलत हो रहा है। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

You may have missed