सिदगोड़ा निवासी को तीर्थ यात्रा पर जाना पड़ा महंगा…
Advertisements
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में मकान को बंद कर चंद घंटों के लिए ही जाना लोगों को महंगा पड़ रहा है, लेकिन ग्वाला बस्ती ब्राम्हण नगर के दिवाकर मिश्रा तो परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर चले गए थे. लौटने पर पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है. अब उन्हें पछतावा हो रहा है कि आखिर तीर्थ यात्रा पर क्यों गए थे. दिवाकर ने बताया कि उनके घर से नकदी, गैस सिलेंडर समेत कई सामानों की चोरी हो गई है. घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी. इस बीच पुलिस ने यह जानकारी लेने का प्रयास किया कि सीसीटीवी कैमरा कहां-कहां पर लगा हुआ है. पुलिस मामले की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगालने का काम कर रही है.
Advertisements