“आप अकेले हैं… परेशान न हों” कहकर फंसाती थीं लड़कियां, फिर होती थी ब्लैकमेलिंग! धनबाद में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: झारखंड की कोयला राजधानी धनबाद में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक मोड़ इलाके के राजेंद्र मार्केट स्थित एक बिल्डिंग में सेक्सटॉर्शन का गोरखधंधा चल रहा था, जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। ये गिरोह सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को फंसाकर अश्लील वीडियो कॉल करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था।


अश्लील चैट के बहाने वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
पकड़े गए आरोपी लोगों को पहले अश्लील चैट के लिए उकसाते, फिर लड़कियां वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक हरकतें करतीं और गैंग का सदस्य उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता। इसके बाद पीड़ितों को बदनाम करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह खास तौर पर युवाओं, छात्रों और अकेले रहने वाले लोगों को निशाना बनाता था।
पुलिस ने मारा छापा, चौकाने वाली चीजें हुईं बरामद
साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारते हुए तीन लड़कियों और एक युवक मनीष उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया। मौके से 14 मोबाइल, 18 सिम कार्ड और प्रतिबिंब प्लाटेड सिम समेत कई डिजिटल सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार मोंटी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
गिरोह की कमान संभाल रही थी आरोपी की दूसरी पत्नी
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना मनीष अपनी दूसरी पत्नी को पूरे ठगी नेटवर्क की जिम्मेदारी सौंपे हुए था। वह लड़कियों की भर्ती, सिम की व्यवस्था और पैसों के बंटवारे का काम करती थी। फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि इस गैंग में काम करने वाली लड़कियों को उनकी कमाई का 50 प्रतिशत उसी दिन दे दिया जाता था।
पंजाब के युवक की शिकायत से हुआ भंडाफोड़
यह कार्रवाई पंजाब के एक युवक की शिकायत पर हुई, जिससे ₹40,000 की ठगी की गई थी। आरोपी के मोबाइल से युवक के नंबर की पुष्टि होने के बाद छापेमारी की गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने अब तक कितने राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया है।
पुलिस की चेतावनी: ऐसे कॉल से रहें सावधान
धनबाद साइबर पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि यदि किसी अनजान नंबर से अश्लील बातों या वीडियो कॉल की मांग हो, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ऐसे कॉल्स ठगी का जाल हो सकते हैं।
धनबाद बन रहा नया साइबर क्राइम हब?
अब तक जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए कुख्यात था, लेकिन हालिया घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि धनबाद भी धीरे-धीरे साइबर अपराधियों का नया अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अपराधी नए तरीके अपना रहे हैं, जिससे चुनौती और बढ़ गई है।
