लड़की ने बिना बताए मेट्रो में बैठे शख्स की खींची फोटो, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

0
Advertisements

Viral Video: हमने कई बार मनचलों को लड़कियों से फ्लर्ट करते देखा है. आये दिन सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन क्या हो अगर लड़कियां इस तरह की हरकतें करने लग जाए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों एक पोस्ट को लेकर लोग लड़की पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में एक लड़की, मेट्रो में बैठे एक लड़के की तस्वीर डालकर उसे अपना क्रश बताती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर अब लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisements

https://twitter.com/labachuka/status/1739645931447075154?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1739645931447075154%7Ctwgr%5Eed0d8c72f6bae023bf2d566ac4bf528829395953%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fgirl-took-photo-of-a-man-sitting-in-metro-without-informing-him-and-posted-it-on-social-media-people-reacted-2571696

पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक लड़का दिल्ली मेट्रो में बैठा है और उसने ब्लू डेनिम जैकेट और काली रंग की पेंट पहना है. जब लड़की ने उसकी फोटो खींची तो लड़का दूसरी तरफ बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहा था. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि लड़की ने बिना अनुमति उसका फोटो क्लिक किया है, जो प्राइवेसी का उल्लंघन है. लड़की ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- यह लड़का हैंडसम और आकर्षक लगा, इसलिए उसने यह फोटो खींच ली. वहीं, इसके बाद लड़की ने एक वीडियो भी डाला जिसमें वह लड़के के साथ नजर आ रही है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed