जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने कौशल विकास पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग

0
Advertisements

जमशेदपुर : बीते दिनों माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने यूनिवर्सिटी की छात्राओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़कर शिक्षा देने का आश्वासन दिया था। यूनिवर्सिटी ने कई तरह के वोकेशनल डिप्लोमा एड ऑन कोर्सेज की शुरूआत की थी। इसके अलावा, उन्होंने ‘स्किल इंडिया’ से जुड़कर नियमित रूप से अन्य तरह के जागरूकता कार्यकर्मों को भी संचालित करने की बात भी कही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट, काउंसिलिंग और ट्रेनिंग सेल ने छात्राओं को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) – स्किल इंडिया के तहत कौशल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की। यह कार्यक्रम छात्राओं को अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिलाने में मदद करेगा। सेमिनार में कुल मिलाकर 100 से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं।
छात्राओं के अनुसार, सेमिनार इंटरएक्टिव और रोजगार के लिए तैयार करनेवाला रहा। इससे उन्हें कौशल विकास के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी तो मिली ही, साथ ही, अपनी सीवी मजबूत करने के विभिन्न तरीकों के बारे में पता चला। प्लेसमेंट काउंसिलिंग और ट्रेनिंग सेल के सदस्यों डॉ. कामिनी और डॉ. रत्ना मित्रा का इस इंटरएक्टिव सेमिनार को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका के राजनगर तिरिंग के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सूमो नियंत्रण खो बैठा, घटना में महिला की मौत, छह घायल

Thanks for your Feedback!

You may have missed