गायत्री शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

0
Advertisements

आदित्यपुर / सरायकेला :- आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के कुल 217 बच्चों ने सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा में भाग लिया ।  जिसमें सभी 217 बच्चे सफल हुए । जिसमें अनुराग रथ 475अंक (95%) ,अंकित कुमार 453 अंक(90.6%) ,दिवाकर कुमार 451 अंक (90.2%), प्रिया मिश्रा 450अंक(90%) एवं जया मिश्रा 445अंक(89%) लाकर क्रमशः विद्यालय का प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।  विद्यालय का प्रथम टॉपर अनुराग रथ इंजीनियर बनना चाहता है अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देता है ।  विद्यालय के चतुर्थ टॉपर प्रिया मिश्रा आगे पढ़ाई कर नीट का परीक्षा देकर डॉक्टर बनना चाहती है अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देती है । शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के सचिव को बधाई दिए हैं।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

Thanks for your Feedback!

You may have missed