गायत्री परिवार का 2021 वार्षिक समीक्षा गोष्टी संपन्न हुआ

Advertisements

जमशेदपुर:- नवयुगदल युवप्रकोष्ठ गायत्री परिवार टाटानगर की समीक्षा गोश्ठी गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में संतोष श्रीवास्तवा की अध्यक्षता में सम्पन हुई ।
गोष्ठी में दिनांक 28 दिसंबर 21 से 2 जनवरी 22 तक युवाप्रकोष्ठ टाटानगर के भाई बहनों की शांतिकुंज हरिद्वार की सफल प्रवास की विस्तृत रिपोर्ट प्रांतीय संयोजक श्री संतोष राय जी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
तत्पश्चात वर्ष 2021 में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा किये गए कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई ।
तथा सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ता भाई बहनों का आभार प्रकट किया गया ।वर्ष 2021 में सम्पन सभी कार्यक्रमो का पीडीएफ बना कर सभी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया ।
शान्तिकुंज हरिद्वार युवाप्रकोष्ठ द्वारा प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी भाई बहनों से सफल बनाने हेतु संकल्प कराया गया ।
उपस्थित भाई बहनों का ध्यान आकृष्ठ करते हुए सभी से निवेदन किया गया कि कॅरोना महामारी पुनः बडी तीब्र गति से पैर पसार रहा है ,हम सबको सतर्क रहने एवं आस पास के लोंगो को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने की आवस्यकता पर बल दिया गया ।सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें ,बार बार हांथ धोएं ,आपस मे आवश्यक दूरी बना कर रखें ,भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जानें से बचें । अंत मे धन्यवाद ज्ञापन श्री पुष्पेंद्र कुमार जी ने किया ।

Advertisements
See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

You may have missed