गायत्री परिवार ने मनाई विवेकानंद जयंती
जमशेदपुर (संवाददाता ):– अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) अपने साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह एवं गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में हर्षोल्लास एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई ।सर्वप्रथम 4:00 बजे से साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह में मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह प्रिंसिपल सीपी समिति टूइला डूंगरी एवं योग प्रशिक्षक सुषमा वर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया ।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट व्यक्तियों के उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ । जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही साथ लघु नाटक भी प्रस्तुत किए ,उधर संध्या के समय गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में कामाख्या सिंह एवं रवि शेखर की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ स्वामी जी के जीवन चरित्र पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला गया । साथ ही साथ बच्चों के बीच स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अंत में स्वामी विवेकानंद के बताए गए सिद्धांतों पर चलने एवं अपने जीवन को ढालने का संकल्प उपस्थित युवाओं ने लिया तत्पश्चात दीप यज्ञ के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र कुमार सचान , सुबेदार पंडित , प्रीति अग्रवाल, बिंदु शर्मा, रूबी शर्मा श्याम शर्मा ,रवि नेवार, अमरजीत, रणवीर कुमार ,राहुल कुमार, धीरज एवं नवयुग दल के युवाओं का सक्रिय योगदान रहा ।