पेड़ गिरने से गम्हरिया के मजदूर की मौत, एमजीएम में चल रहा था इलाज

Advertisements

जमशेदपुर:- गम्हरिया सतबहिनी के रहने वाले मजदूर मृगांग दास (40) पर आज पेड़ गिर जाने से उसकी मौत इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में शाम को हो गयी. घटना के समय दिन के 3 बजे वह आदित्यपुर के एक होटल में काम करके अपने घर साइकिल से ही जा रहा था. इस बीच ही रास्ते में उसपर पेड़ गिर गया था. पेड़ गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही एंबुलेंस मंगवाकर उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भिजवाया था. यहां पर उसकी तीन घंटे के बाद मौत हो गयी. मृगांग का भतिजा तारक ने बताया कि वह पांच माह से आदित्यपुर के एक होटल में मजदूरी करने का काम करता था. रोजाना की तरह आज भी काम करने के लिये गया हुआ था.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed