गम्हरिया अंचल: सरकारी जमीन को भूमाफिया ने राजस्व कर्मचारी से सांठ-गांठ कर 10 लाख प्रति कट्ठा की दर से बेच दिया, अंचल अमीन का घुस लेने का ऑडियो भी हो रहा वायरल, गम्हरिया अंचल में भ्रष्टाचार का तांडव, कर्मचारी डिजिटल पेमेंट से भी ले रहा घुस…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा गार्डन सिटी के पीछे सरकारी भूखंड का अतिक्रमण कर बड़े स्तर पर प्लॉटिंग कर बेची जा रही है। एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री जमीन माफिया को चिन्हित कर जेल भेजने का निर्देश दिया है लेकिन सीएम के आदेशों को ही गम्हारिया अंचल के एक अंचल का राजस्व कर्मचारी भी जमीन माफिया से सांठ गांठ कर जमीन को बेचने का खेल में शामिल हो गया है। सहारा गार्डन सिटी के पीछे स्थित लगभग 50 कट्ठा जमीन को भूमाफिया 10 लाख रुपए प्रति कट्ठा की दर से बेच दिया है, अब यहां दिन दहाड़े अवैध निर्माण भी शुरू हो गया है। हैरत की बात है की अंचल कार्यालय को इस मामले की जानकारी होने के बाद मामले पर चुप्पी साध रखा है। बता दें की सूत्रों के हवाले से खबर है कि यहां जमीन माफिया अजय महतो के द्वारा बड़े पैमाने पर घेराबंदी का काम शुरू किया गया। पूर्व में यहां तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण भी हटाया गया था। लेकिन जिस अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त किया था वहीं मकान भी बन चुका है। जानकारी के अनुसार भूमाफिया अजय महतो अंचल के राजस्व कर्मचारी राजेश्वर पंडित से मिलीभगत कर यहां जमीन पर पहले कब्जा किया, इसके बाद घेराबंदी कर 10 लाख प्रति कट्ठा बेच दिया, वहीं प्रति कट्ठा राजस्व कर्मचारी को नजराना दिया गया है।

Advertisements

कौन है राजेश्वर पंडित


राजेश्वर पंडित गम्हरिया अंचल का राजस्व कर्मचारी है, सूत्र बताते है कि जबसे राजेश्वर पंडित को आदित्यपुर क्षेत्र का प्रभार मिला है तबसे सरकारी जमीन की लूट मची है, हैरान करनेवाली बात है की रामचंदरपुर और आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग से स्टेशन तक जियाडा की अधिग्रहित जमीन को भी बेचवा दिया।

See also  जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

अंचल अमीन का घुस लेते ऑडियो हो रहा है वायरल

गम्हरिया अंचल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। यहां के हर कर्मचारी काम करने के बदले लोगो से पैसे ऐंठते है। अंचल के एक अमीन का कुछ इसी तरह का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमे अमीन ने एक व्यक्ति से जमीन मापी करने के लिए दस हजार का घुस मांगा। इसके लिए 2 हजार एडवांस भी वसूल लिए। लोक आलोक न्यूज के पास ऑडियो उपलब्ध है जिसमें अंचल के इस अमीन के भ्रष्टाचार की कहानी सुनी जा सकती है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि लोक आलोक न्यूज नही करता है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed