गम्हरिया: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की छापेमारी, तीन हजार जावा महुआ समेत सौ लीटर चुलाई शराब बरामद…..
Advertisements
गम्हरिया : सरायकेला खरसावां जिले के उत्पाद विभाग ने गम्हरिया थाना अंतर्गत जमजोरा, बिरजुगुत्तू, धातकीडीह, गंडे डूंगरी आदि क्षेत्र में छापेमारी कर जावा महुआ समेत चुलाई शराब बरामद की है.
Advertisements
बता दे विभाग ने छापेमारी में स्थानीय थाना की भी मदद ली. मौके से तीन हजार किलो जावा महुआ और एक सौ लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है. हालांकि, इस संबंध में संचालकों के खिलाफ फरार मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.