बुधवार से फिर से 6.15 से 11.45 तक चलेंगे सभी स्कूल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर में मंगलवार को ही सामान्य समय पर स्कूलों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन मंगलवार को शासन की ओर से एक बार फिर नोटिस जारी कर स्कूलों में गर्मी के मद्देनज़र जल्दी छुट्टी देने का निर्देश कड़ी कर दिया गया है। अब क़िले के सभी स्‍कूलों में कक्षाएं 11.30 बजे तक ही चलेगी। इसका आदेश स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्‍त सचिव नंदकिशोर लाल ने 19 जून को ही सुबह सुबह जारी किया।जारी आदेश में कहा  गया है कि राज्य में जारी गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से वर्ग-12 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक संचालित की जायेंगी। निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव का अनुमोदन प्राप्त है।

Advertisements
See also  मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश तेज, अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जमशेदपुर में डाला छापा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed