प्रेम दीक्षित के नेतृत्व में 50 से अधिक परिवारो को निःशुल्क फलेरिया का दवा वितरण

Advertisements
Advertisements

झारखंड:- मानगो नगर निगम अंतर्गत गुरुद्वारा रोड़, बैकुंठ नगर, मुस्लिम बस्ती एवं मुंशी मोहल्ला मे आगनबड़ी की सहायता से प्रेम दीक्षित के नेतृत्व में 50 से अधिक परिवारो को निःशुल्क फलेरिया का दवा वितरण किया तथा फलेरिया जैसे रोग के प्रति नागरिकों बात कर उन्हें जागरुक किया दीक्षित ने बताया कि फलेरिया हो जाने के बाद उसका उपचार नही है इसलिए भविष्य में रोग ना हो उसके लिए आज ही दवाई लेकर आपने साथ साथ आपने परिवार को फलेरिया रोग से सुरधित करे।
मौके में बस्तीवासियों ने प्रेम दीक्षित के समक्ष स्थानीय अंगनवाडी का सक्रिय ना होने से महिलाओं- बच्चो को होने वाली असुविधा से अवगत करवाया वं जल्द आधिकारी, आगनबंडी दीदी से बात कर असुविधा को दूर करने का आग्रह किया प्रेम दीक्षित ने भी स्थानीय लोगो आपने ओर से पूर्णतः कोशिश कर असुविधा को दूर करने अश्वासन दिया गया।

Advertisements
See also  रांची में सरहुल पर्व के दौरान 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद, ट्रैफिक रूट में बदलाव...

You may have missed