Advertisements

गम्हरिया (संवाददाता ):-भारतीय जनसेवक परिषद के सरायकेला – खरसंवा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन गम्हरिया के सुदूर गाँव शिवनारायणपुर में किया गया. जहाँ अति पिछड़ा, असहाय एवं गरीब तबके के लोग बसे हुए हैं.शिविर में 95 लोगों का नेत्र जाँच हुआ जिसमें 12 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए. जिन्हें दवा की जरूरत थी उन्हें दवा दी गई. जरुरतमंद लोगों को चश्मा भी उपलब्ध कराई जाएगी तथा मोतियाबिंद के मरीजों का आपरेशन पुर्णिमा नेत्रालय एवं दीप्ति संस्था के सौजन्य से कराई जाएगी.नेत्र जाँच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि दीप्ति संस्था के अध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं सम्मानित अतिथि भारतीय जनसेवक परिषद के प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी अरविंद साहु शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरायकेला – खरसंवा भारतीय जनसेवक परिषद के पदाधिकारियों में बबलू बोदरा, आकाश प्रमाणिक, लख्खी राम मार्डी, मंतोष यादव, श्याम सरदार, लखन बारी, सुरज बोदरा, दिनेश भगत, साकेत मुर्मू, सुखलाल मुर्मू एवं दीप्ति संस्था की टीम शामिल हुए.

Advertisements
Advertisements
See also  सरायकेला में बेहतर पुलिसिंग देने का प्रयास करेंगे- मुकेश लुणायत...

Thanks for your Feedback!