रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट एवं पूर्णिमा नेत्रालय के रोटरी क्लब द्वारा लगया गया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, कइयो ने लिया लाभ

0
Advertisements
Advertisements

Jamshedpur : रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट, द्वारा शहर क्षेत्र के लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। जमशेदपुर के सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सोनारी स्थित खुटाडीह में रोटरी के दीक्षा केंद्र में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर था पिछड़े समुदायों में कुल 49 पुरुषों और महिलाओं ने शिविर के माध्यम से लाभ लिया, जिनमें से 9 की तत्काल सर्जरी के लिए पहचान कर नेत्रालय द्वारा उपचार के लिए भेज दिया गया जो कि बिलकुल निशुल्क होगा।

Advertisements
Advertisements

इस के परियोजना निदेशक रोटेरियन संजीव सहगल के नेतृत्व में सर्विस प्रोजेक्ट के रूप में आयोजित इस शिविर को रोटेरियन / रोटरी स्पाउस अनुपमा सहगल, वर्षा गांधी, स्नेहलता हरलालका, डॉ अमित मुखर्जी, अंजनी निधि, अशोक झा और अंजनी के सहाय का भरपूर समर्थन मिला। डॉ सुभदीप कर, निबेदिता दास और बिपिन गौतम ने पूर्णिमा नेत्रालय का प्रतिनिधित्व किया। दीक्षा कोर कमेटी की सदस्या नमिता महतो और चंदा ने पूरे ऑपरेशन में सक्षम समर्थन प्रदान किया।

See also  झारखंड में फिर लगेगा दिवाली मेला, बुनकरों, शिल्पकारों और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता...

Thanks for your Feedback!

You may have missed