भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने चाकुलिया के विभिन्न गाँव का किया दौरा.

Advertisements

बहरागोड़ा :- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने शुक्रवार बरसोल तथा चाकुलिया के विभिन्न गाँव मानुषमुड़िया, धानघोरी, सरडिहा तथा रूपुसकुंडी का दौरा किया। उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण करने में मदद् करने का भरोसा दिलाया । डाॅ गोस्वामी ने लोगों से आगामी 30 जनवरी के मानुषमुड़िया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया । कोरोना महामारी के दौरान लोगों को विभिन्न बिमारियों के इलाज में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इन सभी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से मानुषमुड़िया गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा ।मौके पर प्रवीर भोल, कमलकांत सिंह, राजा भोल, दानगी मान्डी, तरुण दास, केदार राणा, निलेश बंदे, जयन्त राणा, चांदु दास, अशोक बारीक, राजा पातर , शुभोजीत बेरा, रामू पातर, सुखेन्दु पैड़ा, पुलिन राणा,मनोज पाल तथा यादव पात्र शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : विज्ञान दिवस पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संगम ग्रुप को उसके प्रोजेक्ट के लिए मिला प्रथम स्थान

You may have missed