डीआरएम से मिले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
चक्रधरपुर।पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक एजे राठौर से मुलाकात की। रेलवे द्वारा चक्रधरपुर पोटरखोली में झोपड़ी में रहने वाले लोगों को 4 मई तक खाली कराने को समय दिया हैं। इसी मुद्दा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा डीआरएम से मिले। तथा झोपड़ी तोड़फोड़ नहीं करने को कहा। जिसके बाद डीआरएम ने पूर्व मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि अभी कोई झोपड़ी में तोड़फोड़ नहीं होगी। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने डीआरएम से कहा कि लोगों की शिकायत हैं कि रोजाना चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेने लेट से पहुंच रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। रोजाना ट्रेनें लेट से चलने के कारण आवागमन करने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा हैं। जिसके जवाब में डीआरएम ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में कई जगहों पर काम चल रहा हैं। जिस कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं। ट्रेनों को समय पर चलाने को लेकर सुधार किया जा रहा हैं। जल्द ही सभी ट्रेनें अपने समय पर चलेगी
।