डी.बी.एम.एस कालेज ऑफ एडुकेशन द्वारा पर्यावरण दिवस पर फुल और फल के पौधे को लगाया गया

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : डी बी.एम.एस कालेज ऑफ एडुकेशन जमशेदपुर द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मरीन ड्राइव पर स्थित इस स्कूल के बच्चों और प्राचार्य के साथ मिलकर अनेक फूल और फल के पौधे लगाए गए। डीबीएमएस की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अरूण सज्जन, निक्की सिंह, बाबू राव मालती, भीम, सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका अनुपमा रानी गौतम, रेखा रानी, प्रतिमा दत्ता, रेनू सिंह नितेश कुमार सत्यबान कर्मकार, सुस्मिता महतो एवं कॉलेज के अनेक विद्यार्थी ने इस पुनीत कार्य मे अपना  योगदान प्रदान किया।

Advertisements
Advertisements

    उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती के प्राचार्य गोपेश कुमार ठाकुर ने बहुत आभार व्यक्त किया और इन छायादार वृक्षों के रखरखाव की जिम्मेवारी छात्रों को सौंपा। डीबीएमएस कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि मरीन ड्राइव पर  छायादार वृक्षों की बहुत जरूरत है। खुशी की एक शर्त ये भी है की मनुष्य और प्रकृति के बीच जुड़ाव न टूटे। इसी क्रम में जुसको को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। डाक्टर अरूण सज्जन ने बी एड  की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। डीबीएमएस प्रबंधन की सचिव  श्रीप्रिया धर्मराजन  ने एवं गोपेश ठाकुर ने  भी  बी  एड  की  छात्राओं संबोधित किया. मिलन,  स्मिता,  जसलीन सूरी,  मोनिका, सरस्वती अनुरूपा,   आदि भी उपस्थित थे

See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा

Thanks for your Feedback!

You may have missed