कदमा में शांति बहाल करने के लिये निकाला गया फ्लैग मार्च, कदमा पहुंचे डीसी-एसएसपी…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- कदमा का माहौल बिगड़ने के बाद तीसरे दिन जिला प्रशासन की ओर से कदमा इलाके मे फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से अमन और शांति बनाये रखने की अपील की गयी. इसमें शहर के सभी थाना प्रभारी शामिल थे. फ्लैग मार्च की टीम कदमा की सभी गलियों में गयी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी का अहसास भी कराया.

Advertisements
Advertisements

जिले की डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार सोमवार की शाम कदमा के शास्त्रीनगर में पहुंचे और स्थिति का जायेजा. रविवार को जिन दुकानों को फूंक दिया गया था वहां पर भी दोनों अधिकारी गये और करीब से देखा. कदमा में सोमवार को दीनचर्या ठीक-ठाक रहा. धारा 144 लगने के बाद लोग घरों से कम निकल रहे थे. अगर निकले भी तो उन्हें कहीं पर अड्डेबाजी करने का मौका नहीं मिला.

See also  बोड़ाम में वज्रपात से मूर्छित किसान अजय ने तोड़ा दम

Thanks for your Feedback!