बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत अंतर्गत झाँझिआ उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 12 से 14 वर्षों की किशोर किशोरियों के बीच दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत अंतर्गत झाँझिआ उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आज सोमवार को 12 से 14 वर्षों की किशोर किशोरियों के बीच कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया, कुल 7 यूनिट मैं 40 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई, तथा एक सौ बच्चों का खुराक वापस किया गया, वैक्सीन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, सुबह 8:00 बजे से विद्यालय में वैक्सीन देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, बच्चे मार्क्स पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में अपने बारी का इंतजार करते दिखे, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने विद्यालय के वातावरण को शांत बनाए रखने के लिए काफी तत्पर दिखाई दिए, वैक्सीनेशन कार्यक्रम 8:00 बजे से 2:00 बजे तक चला, वैक्सीनेशन सेंटर में एएनएम रूमीला बिलुंग तथा एएनएम सुप्रियाभोल कंप्यूटर ऑपरेटर, सीआरपी सपन दत्ता, तथा विद्यालय के शिक्षक आदित्य करण, मोहम्मद बरकत अली उपस्थित थे, एएनएम रूमिला बिलुंग ने बताया कि कुल 7 यूनिट वैक्सीन पहला डोज आया था जिसमें दो यूनिट में कुल 40 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया, तथा पांच यूनिट वैक्सीन वापस कर दिया गयाll

Advertisements
Advertisements
See also  गोकुल नगर पहुंचे पुरेंद्र, समस्याओं से हुए अवगत, समाधान का दिया आश्वासन