15 से 18 बर्ष के बच्चों को पहला व सेकेंड डोज की दी गई वैक्सीन

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर की पीएचसी के एन एम नीलम टप्पू के द्वारा 15 से 18 बर्ष के बच्चों को पहला व सेकेंड डोज वैक्सीन दी गई।बताया गया कि स्कूल के 82 लड़को  और 50 लड़कियों को फ़ास्ट डोज दी गई। एन्टीजन कीट द्वारा सब की जांच की गई। इसमें सभी निगेटिव पाये गए।मौके पर आर रस्तगी, बिपिन सिंह,मुकेश कुमार,एम बी शरीफउद्दीन,आलोक कुमार,ए के पांडे, ए के यादव,यु के अचार्ज,यु पी अचार्ज,आर के सिंह, जोती मिश्रा, पिज्मा सिंह, कृष्णा विश्वास,एक्स खालको,मालती लकड़ा,प्रिया दार्शनि,बीयूटी सैकिया,बरणाली दास, शिल्पा कुमारी,अपर्णा हजारिका,रेशमी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
See also  राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी

You may have missed