पुआल के भंडारण में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

0
Advertisements

जमशेदपुर: शहर के वार्ड संख्या 8 पंडित हाता में पुआल कटाई मशीन के पास पुआल के भंडारण में आग लग गई. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना मंगलवार दिन के लगभग साढ़े बारह बजे की है. बताया जाता है कि संतोषी मंदिर के समीप पंडित हाता जाने वाले रास्ते में विनोद अवस्थी के पुआल कटाई मशीन के बगल में भारी मात्रा में पुआल का भंडारण कर रखा गया था. ऊपर से गुजरे बिजली तार में हुए शार्ट सर्किट के कारण पुआल के भंडारण में आग लग गई.इसके बाद स्थानीय लोगों की नजर पुआल से उठते धुएं पर पड़ी तो लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी गई. इसके बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. जिस जगह पर आग लगी उसके बगल में मवेशी खटाल व बड़ी संख्या में लोगों के घर है. लोगों ने काफी मशक्कत का आग बुझाने की. वहीं सूचना मिलने पर गिरिराज सेना के संरक्षक स्व. कमल देवगिरी के बड़े भाई उमाशंकर गिरि समेत गिरिराज सेना के बड़ी संख्या में समर्थक, पूर्व पार्षद दिनेश जेना मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन काटा.

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed