बाइक रिपेयरिंग गैरेज एवं राजकुमार के बिजली रिपेयरिंग स्टोर में आग लगी,मदद के लिए आगे आए आदित्यपुर विकास समिति
आदित्यपुर (संवाददाता):-आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 4 के समीप मनोज के बाइक रिपेयरिंग गैरेज एवं राजकुमार के बिजली रिपेयरिंग स्टोर में लगभग शाम 3:30 बजे आग लग गई। बगल के फास्ट फूड दुकान को भी आग से आंशिक क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों द्वारा अपने अपने घरों से पानी लाकर आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया था, इसी बीच 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।आग से सबसे ज्यादा नुकसान मनोज नामक व्यक्ति के बाइक रिपेयरिंग गैरेज को हुई है, गैरेज में पहले से रखा हुआ तीन वाहन और एक जनरेटर जलकर पूरी तरह से राख हो गयाl साथ ही राजकुमार के बिजली रिपेयरिंग दुकान सहित रिपेयरिंग के लिए आए सभी इलेक्ट्रिकल सामान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। मौके पर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू ,बल्ली यादव, पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी, सुरेश धारी, विनोद उपाध्याय उपस्थित थेl
गैरेज दुकानदार मनोज को पुरेंद्र ने किया 10 हजार रुपए का सहयोग
आज भीषण आग के चपेट में आए मनोज नामक व्यक्ति के गैरेज दुकान को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है, स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर व्यक्ति है.त्वरित कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर विकास समिति ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में गैरेज दुकानदार मनोज को ₹10000 का आर्थिक सहयोग किया। आदित्यपुर विकास समिति ने समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों से आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हुए दुकान के भाइयों को मदद किए जाने की अपील की है ।