बागबेड़ा भिखारी ठाकुर सब्जी मंडी में लगी आग, अफरा-तफरी



जमशेदपुर । बागबेड़ा के भिखारी ठाकुर मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी में कल देर शाम अचानक से आग लग गई. आग लगने से 15 से 20 दुकानें जल गई थी जबकि करीब 150 दुकानों को जलने से बचा लिया गया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का काम किया घटना के समय हाट बाजार में लोगों के बीच अफरा-तफरी की माहौल बन गया था. दुकानदार अपनी सब्जी को लेकर सुरक्षित स्थान की तरफ जा रहे थे तो कुछ दुकानदार अपने आशियाना को बचाने की कोशिश कर रहे थे.

लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह लगी थी कि दुकानदारों ने तिरपाल तक खोलना शुरू कर दिया था. आग का धुंआ टाटानगर स्टेशन की तरफ भी पहुंच गयी थी. इस दृश्य को देख स्टेशन के यात्री और रेल अधिकारी भी थोड़ी देर के लिए परेशान हो गए थे. सूचना मिलने पर मौके पर पूर्वी बागबेड़ा के उप मुखिया राकेश चौबे, भाजपा नेता अजीत सिंह, जितेंद्र गुप्ता व अन्य पहुंचे थे.
