आदित्यपुर में छत से गिरकर बच्चे की मौत मामले में बिल्डर पर एफआईआर, थाने पर किया हंगामा
आदित्यपुर । आदित्यपुर में बिल्डिंग की छत से गिरकर बच्चे की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने भवन बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इस बीच कहा गया है कि बिल्डर की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है. इस बीच लोगों ने थाने पर हंगामा भी किया और बिल्डर पर कार्रवाई की भी मांग की.
घटना के बाद साई आवास अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने कहा कि बिल्डर की ओर से बिल्डिंग को असुरक्षित हालत में छोड़ दिया है और परिवार उसी में निवास कर रहा है. आगे चलकर और भी अनहोनी घटनाएं घट सकती है. घटना 21 दिसंबर को दिन के 3 बजे दिंदली बस्ती के अशोक पथ में घटी थी. छह मंजिली बिल्डिंग से आयुष (13) खेलने के दौरान ही गिर गया था. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी.