आदित्यपुर में छत से गिरकर बच्चे की मौत मामले में बिल्डर पर एफआईआर, थाने पर किया हंगामा

0
Advertisements

आदित्यपुर । आदित्यपुर में बिल्डिंग की छत से गिरकर बच्चे की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने भवन बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इस बीच कहा गया है कि बिल्डर की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है. इस बीच लोगों ने थाने पर हंगामा भी किया और बिल्डर पर कार्रवाई की भी मांग की.

Advertisements
Advertisements

घटना के बाद साई आवास अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने कहा कि बिल्डर की ओर से बिल्डिंग को असुरक्षित हालत में छोड़ दिया है और परिवार उसी में निवास कर रहा है. आगे चलकर और भी अनहोनी घटनाएं घट सकती है. घटना 21 दिसंबर को दिन के 3 बजे दिंदली बस्ती के अशोक पथ में घटी थी. छह मंजिली बिल्डिंग से आयुष (13) खेलने के दौरान ही गिर गया था. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

See also  एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed