नेताजी शिशु उद्यान में अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि राजू गीरि हुए शामिल

0
Advertisements

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा नेताजी शिशु उद्यान परिसर पर रविवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी द्वारा अभिनटंदन समारोह आयोजित किया गया.उक्त अभिनंदन समारोह झामुमो के केंद्रीय महासचिव राजू गिरी को कृषि पशुपालन विभाग में उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर आयोजित की गई. इस अवसर राधे कृष्ण के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई . वहीं कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी द्वारा नृत्य तथा संगीत प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी उपस्थित थे. इस अवसर पर बहरागोड़ा तथा चाकूलिया प्रखंड के सभी प्रमुख ,उपप्रमुख , मुखिया,उप मुखिया, ग्राम प्रधान , सहिया व समाजसेवी पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवनिर्मित गौड़ समाज के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने बताया गया कि पूरे झारखंड में 23 गो शाला है.उसमें से मुझे उपाध्यक्ष के तौर पर चुना गया है . यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. हमने सभी के साथ बैठक करके सभी गौशाला का कुल बौरा हम लेंगे और खाली पड़े जमीन लेकर गौशाला को विशाल रूप देने के लिए कार्य करेंगे.सभी गौशाला की बात हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है.

Advertisements

इस अवसर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, अनंत प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, दिलीप प्रधान, राजकिशोर गोप, नीलमाधव प्रधान, सूरज गोप,तरुण बेरा, अनिल प्रधान, जगत किशोर प्रधान आदि ने सभा को संबोधित किया.सभा का संचालन शिक्षाविद राजकिशोर गोप ने किया, अंत में धन्यवाद ज्ञापन तरुण बेरा ने किया.

मौके पर यह थे उपस्थित:-

See also  गोविंदपुर में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी

असित मिश्रा, मीठा साउ,नीलकंठ प्रधान, बलराम प्रधान ,संतोष गिरी,कमल लोचन बेरा, सुशांत पढ़ीहारी,झोंन्तु महाकुड़, रसिकलाल बारीक,संजीब प्रधान, लष्मी गोप,सूरज दलाई समेत क्लोहन के सेकड़ो लोग उपस्थित थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed