जमशेदपुर स्थित उलीडीह चर्च के फादर पीटर मिंज ने युवती के साथ किया छेड़छाड़, उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर उलीडीह थाना अन्तर्गत कुटकुडुंगरी स्थित सेट एंथोनी चर्च के फादर ने युवती के साथ छेड़छाड़ की, घटना विगत दिनांक 22 जुलाई लगभग संध्या 6 से 7 बजे के करीब कि है जब युवती चर्च में काम मांगने गई थी उसी समय फादर पीटर मिंज युवती को काम देने के बहाने उसके करीब आकर उसके शरीर पर गलत नीयत से हाथ फेरने लगता हैं इस दौरान फादर युवती से कहता है तुम मेरा काम करों हम तुम्हारा काम कर देंगे । युवती किसी तरह बहुत प्रयास के बाद जैसे तैसे चर्च से भाग कर घर आती है और बहुत डरें होने के कारण खुद को घर से बंद कर लेती है पीड़िता को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें वहीं फादर पीटर मिंज द्वारा किसी से कुछ ना कहने की धमकी दी गई थी,परेशान होकर पीड़िता ने अपने करीबी एक महिला को सारी बात बताई जिसके बाद दिनांक 6 अगस्त को पीड़िता और महिला उलीडीह थाना पहुंच सेंट एंथोनी चर्च के फादर पीटर मिंज के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया।
पीड़िता का कहना है कि उसके साथ जल्द न्याय हो और आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे क्योंकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अब तक फादर पीटर आजाद हैं।

Advertisements

See also  पश्चिमी सिंहभूम में सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने आईईडी बम किया विनष्ट, कई सामान भी बरामद...

Thanks for your Feedback!

You may have missed