मक्का की फसल में दाने न पड़ने से कर्ज में डूबे किसान

0
Advertisements

एटा:  राजा का रामपुर के ग्राम विलसड़ पट्टी, विलसड़ पछायां, नगला रट्टे, वीरपुर गांवों में किसानों ने मेहनत कर मक्का की फसल की थी। फसल पूरी तरह तैयार हुई तो उसमें दाने ही नहीं निकले। इसे बीज की कमी बताया जा रहा है। लोगों ने कर्जा लेकर मक्का की खेती की थी।

Advertisements

इस क्षेत्र में सैकड़ो बीघा खेती चौपट हो गई है। वहीं किसानों ने बताया कि ज्यादातर किसानों ने करीब तीन महीने पहले स्थानीय और अलीगंज की दुकानों से मक्का का बीज खरीदा था। मक्का में बाली तो आई लेकिन दाना नहीं पड़ा। जिसकी वजह से हम लोगों की पूरी मेहनत और लागत बर्बाद हो गई। काफी किसानों ने बटाई पर खेती की थी।

मक्का का उत्पादन न मिलने के कारण अब उन्हें खेत मालिक को फसल की तय लागत अपने पास से देनी होगी। ऐसे में उन पर दोहरी मार पड़ी है। विजय सिंह, गुलाब सिंह, सुखबीर, राधेश्याम, श्याम बाबू, धनपाल, प्रेमचंद, राकेश, अभिलाख सिंह, नाथूराम की फसल बर्बाद हो गई।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

Thanks for your Feedback!

You may have missed