चेक डैम निर्माण के लिए खेतो में बोल्डर गिरे होने से किसान परेशान

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। मंझारी प्रखंड के गांगीमुंडी गांव में जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। ग्रामीणों की शिकायत थी कि लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से 91 लाख के लागत से बन रहा चेक डैम का कार्य विगत मार्च माह से बंद पड़ा हुआ है। चेक डैम के निर्माण कार्य चाईबासा निवासी टिंकू सिंह के द्वारा किया जा रहा है। चेक डैम के निर्माण हेतु उपयोग में आने वाले बोल्डरों को अगल बगल के खेतों में गिरा दिया गया है जिससे खेती करना भी मुश्किल हो रहा है। चूंकि अभी खेती का समय है और खेतों में बोल्डरों के रहने से आर्थिक नुकसान हो रहा है । समय पर इस डैम के पूर्ण होने से किसानों को लाभ भी मिल पाता। माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला के उपायुक्त को मामला से अवगत कराया जाएगा ताकि बंद पड़ा चेक डैम का निर्माण कार्य समय पर संवेदक टिंकू सिंह के द्वारा पूर्ण किया जा सकें। बैठक में निर्णय लिया गया की 1 सप्ताह में चेक डैम के कार्य को शुरू नही करने की स्तिथि में सभी ग्रामीण लघु सिंचाई विभाग का घेराव करेंगे। मौके पर सिंगराए कुंकल,दुर्गा कुंकल, नर्गिस कुंकल, केरसे कुंकल, रेंगो मुंदुइया, कोलाए कुंकल,लखींद्र कुंकल,ज्योतिष सैवायां, दुसरु गोप,जामदार कुंकल,रमेश कुंकल इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका क्षेत्र में कार से हो रही है बकरी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed