वर्कर्स में अरविंद कुमार को दी गई विदाई
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में महाविद्यालय के रसायन विभाग के डेमोस्ट्रेटर पद पर कार्यरत अरविंद कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन ऑडियो वीडियो हॉल में किया गया। इस समारोह में अरविंद कुमार को महाविद्यालय शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से स्मृति चिह्न, शॉल, पुष्पगुच्छ, मिष्टान्न, उपहार आदि देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार सेवानिवृत्ति के साथ ही सेवा पुस्तिका और अवकाश पंजी जैसे महत्वपूर्ण कागज़ात भी प्राचार्य द्वारा उन्हें सौंपे गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने अपने उद्गार में कहा कि श्री अरविंद कुमार मृदुभाषी, सरल और सहृदय व्यक्ति हैं जिन्होंने महाविद्यालय में डिप्युटी एग्जामिनेशन कंट्रोलर का दायित्य संभाला है, साथ ही वे एन एस एस के कॉर्डिनेटर भी रहे हैं। ऐसे जिम्मेदारियों को संभालने के बाद वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अरविंद कुमार वर्कर्स कॉलेज के ही छात्र रहे हैं। उन्होंने 1983 में अपनी सेवा आरंभ की थी और 30 जून 2023 को वे सेवानिवृत्त हुए। प्राचार्य ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की।
अरविंद कुमार ने अपने विदाई समारोह पर आपने संबोधन में भावुक होकर सभी का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में रसायन विभाग की अध्यक्ष, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. अनिलचंद्र पाठक, डॉ वी के मिश्रा, डॉ. एम ए खान, प्रो. सुरभि सिन्हा, डॉ. जावेद इक़बाल, मनमोहन, व अन्य ने भी अरविंद कुमार के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरेन्द्र पंडित ने किया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुभाषचंद्र दास ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।