फैंस ने किया बॉलीवुड को बॉयकॉट, बिखर कर रह गई सारी मूवी, किसी ने 4 करोड़ तो कोई 2.5 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई, जानें किसने की कितनी कमाई
Box Office Report: क्या बॉलीवुड को लग गई है किसी की नज़र? क्यों हो रहे बैक तू बैक सारे मूवीज फ्लॉप? फैंस को क्यों पसंद नहीं आ रही है बॉलीवुड स्टार्स की मूवीज? आखिरकार क्यों भड़का फैंस का गुस्सा और करने लगे सारे मूवीज को बॉयकॉट?
वजह की बात करे तो कभी अपने गलत बयान, कभी गलत बर्ताव, कभी अन्सैटिस्फाइड स्क्रिप्टिंग तो कभी स्टार्स कि ओवेरऐक्टिंग की वजह से लगातार बॉलीवुड की फिल्मों को बॉयकॉट किया जा रहा है। इसकी अरिजनल वजह जो भी हो पर ऐसा लगता है की बॉलीवुड के बुरे दिन शुरु हो गए हैं। आइए नज़र डालते है कुछ ऐसे मूवीज पर जिससे काफी उम्मीदें थी पर नहीं चल पाया उनका जादू।
- धाकड़ :- 20 मई को रिलीज हुई कंगना रानावत और अर्जुन रामपाल की मूवी धाकड़ का रीस्पान्स बहुत ही खराब रहा, जबकि मूवी के ट्रैलर को पसंद किया गया था। रजनीश घई के निर्देशन मे बनी ये फिल्म केवेल 2.5 करोड़ की कमाई कर पाई जब की बताया जा रहा है की इसके निर्माण मे 85 करोड़ की लागत थी।
- शमशेरा:- 22 जुलाई को रिलीज हुई रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा भी अपने उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। यश राज बैनेर की फिल्म ने पहले दिन केवेल 10.25 करोड़ की कमाई की और इसका वीकएंड कलेक्शन केवेल 31.75 करोड़ था। 150 करोड़ की बजट मे बनी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही।
- एक विलन रिटर्न्स:- 29 जुलाई को रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म एक विलन का सिकुअल एक विलन रिटर्न्स पर भी लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहा। इस फिल्म मे लीड किरदार मे अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पटानी थे। मोहित सूरी के डिरेक्शिन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन केवेल 7.05 करोड़ की कमाई कर पाई, इसका वीकएंड कलेक्शन 23.54 करोड़ रहा।
- लाल सिंह चड्डा:- आमीर खान और करीना कपूर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्डा को लोगों ने बॉयकॉट कर दिया है जिसके परिणाम स्वरूप मूवी को अच्छा रीस्पान्स नहीं मिला। 11 अगस्त को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे रिलीज हुई और इसका पहला दिन का कलेक्शन 11.70 करोड़ रहा, और वीकएंड कलेक्शन केवेल 37.96 करोड़ था। 180 करोड़ की लागत मे बनी अद्वैत चंदन की ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप रही।
- रक्षाबंधन:- 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार और भूमि पेंडनेकर की फिल्म भी वैसा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसने पहले दिन केवेल 8.20 करोड़ की कमाई की और इसका वीकएंड कलेक्शन 28.16 करोड़ रहा। आनंद ल. राय की ये फिल्म भी फ्लॉप रही।
- दोबारा:- हाल ही में 19 अगस्त को रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म का रेसपोने भी अभी तक कुछ खास नहीं रहा। पहले दिन केवेल 0.72 करोड़ की कमाई हुई और वीकएंड कलेक्शन भी केवल 4 करोड़ के आस-पास ही रहा।
फिल्मों की ऐसे दशा देख अब बॉलीवुड को हाई बजट से ज्यादा ध्यान हाई क्वालिटी ऑफ सक्रीपटींग पर देना चाहिए, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब फैंस के दिल से बॉलीवुड पूरी तरह से उतर जाएगा।
https://youtu.be/VMwtWPSTF60