मशहूर एक्ट्रेस हिंदी टीवी जगत की दादी कही जाने वाली “सुरेखा सीकरी” का आज निधन हो गया

Advertisements

मुबई : हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर फिल्म और टेलीविजन में अपनी खास पहचान बना चुकीं सुरेखा सीकरी ने शुक्रवार यानी 16 जुलाई को 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा के निधन से हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर है. बता दें कि 73 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता सुरेखा सीकरी ने बधाई हो में दादी के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं. इस फिल्म में न केवल सुरेखा के डायलॉग जबरदस्त थे बल्कि उनकी एक्टिंग का भी कोई तोड़ नहीं था. सीकरी ने ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘ज़ुबेदा’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में की हैं और धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाए उनके ‘दादी सा’ के किरदार को भी काफी लोक्रपियता मिली थी. तो चलिए आज हम आपको सुरेखा सीकरी के बारे में कुछ अनकही बातें बताते हैं.

Advertisements
Advertisements

सुरेखा सीकरी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ और उनका बचपन अल्मोढ़ा और नैनीताल में बीता. उनके पिता एयरफोर्स में थे और मम्मी टीचर. 1971 में सुरेखी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पास आउट हुईं. मुंबई जाने से पहले लंबे समय तक उन्होंने एनएसडी के साथ काम किया. 1989 में उन्हें संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड से भी नवाजा गया था.

You may have missed