फहमान खान का आया रिएक्शन, बोले- मैं पूरे टाइम गुरु चेला…

0
Advertisements

10 साल बड़ी श्वेता तिवारी को डेट करने की खबर

Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- फहमान खान को सीरियल इमली से पहचान मिली. इस शो में उनकी और इमली की जोड़ी को काफी पसंद किया गया लेकिन सालों पहले फहमान का नाम श्वेता तिवारी के साथ जुड़ा था

आर्यन सिंह राठौड़ का किरदार निभाकर फहमान खान घर-घर में फेमस हो गए थे. इमली शो ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. शो में फहमान और इमली का किरदार निभाने वाली सुंबुल तौकीर की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. ऑफ कैमरा भी लोग इनकी जोड़ी को काफी प्यार करते थे. दोनों को कई बार साथ में देखा गया था जिसके बाद दोनों के डेट करने की खबरें आने लगीं थीं. लेकिन फहमान और सुंबुल ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है. सुंबुल से पहले फहमान का नाम एक बार श्वेता तिवारी के साथ जुड़ा था जिसको लेकर फहमान ने अब रिएक्ट किया है.

फहमान ने की ये रिक्वेस्ट 

फहमान खान और श्वेता तिवारी साथ में सीरियल में काम कर चुके हैं. उस समय श्वेता के एक्स हसबैंड अभिनव शुक्ला ने दावा किया था कि एक्ट्रेस फहमान को डेट कर रही हैं. उस दावे को श्वेता ने गलत बताया था लेकिन फहमान ने इस पर रिएक्ट नहीं किया था. अब सालों बाद फहमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में फहमान ने इस बारे में बात की. फहमान ने जब पूछा गया कि आपके बारे में कोई ऐसी खबर छपी हो जिसे लेकर आपका पारा बढ़ा हो लेकिन उसके बाद आप खूब हंसे हो. इस पर फहमान ने कहा- ये बहुत पहले की बात है. मेरा श्वेता तिवारी के साथ लिंक अप. हम दोनों ने बहुत हंसा इसके बारे में. हम कह रहे ये पागल हो गए हैं क्या. मैं पूरे टाइम गुरु चेला करता रहता हूं और तुम लोग अलग ही लीग पर इसे ले जा रहे हो.

फ़हमान खान को क्यों आया गुस्सा

फ़हमान खान ने बताया कि श्वेता तिवारी से लिंक कब की खबरें देखने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया था कि ये क्या है. फिर मैंने सोचा मैं पागल हूं इतना क्यों गुस्सा कर रहा हूं इस बारे में. फिर मैंने श्वेता को कॉल किया और हम दोनों बहुत हंसे.वर्कफ्रंट की बात करें तो फहमान खान कृष्णा मोहिनी में नजर आ रहे हैं. ये सीरियल हाल ही में कलर्स पर शुरू हुआ है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed