एसबीयू में फागुन आयो रे की धूम


रांची:- सरला बिरला विश्वविद्यालय में होली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फागुन आयो रे’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथक होरी लाइव सॉन्ग, चैती गाना, भांगड़ा और बांग्ला झूमर प्रस्तुत किया गया। विवि के महानिदेशक माननीय प्रो गोपाल पाठक एवं माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने शिक्षकों समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. सुभानी बाड़ा, डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. स्वातिलेखा महतो, सुश्री अंजना कुमारी, श्री स्पर्श उपाध्याय एवं श्री सुजीत सेनगुप्ता समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।


